सगीर अहमद सैफी
चंदौसी-: गणतंत्र दिवस के अवसर ग्राम पंचायत सचिवालय नेहटा पर , पूर्व माध्यमिक विद्यालय , और स्कूलों में ध्वजारोहण हुआ । राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जितना बलिदान देश की आजादी के लिए हमारी क्रांतिकारियों ने दिया है ,आज संविधान और आजादी को सुरक्षित रखने के लिए हमें उनसे भी बड़ा बलिदान और त्याग करना होगा ,उन्होंने कहा कि आज काम करने वाला मजदूर होता है ,बल्कि कारपोरेट घरानों में नौकरी
करने वाला टाई और बेल्ट बांधने वाला भी मजदूर कहलाता है उसको भी हमें सम्मान देना होगा, उन्होंने सोशल मीडिया की बढ़ती ताकत का एहसास दिलाते हुए कहा शहीद अशफाक उल्ला खान ,डॉक्टर अंबेडकर ,और महात्मा गांधी, के विचारों में से आज हमें रोज दो-तीन अच्छी बातें जरूर अपलोड करनी चाहिए, ताकि हमारा जीवन भी सार्थक दिखाई दे ,इस अवसर पर पत्रकार सगीर अहमद सैफी, फरीद अहमद सैफी, सोहेल अहमद सैफी, पंचायत सहायिका सविता , रामपाल सिंह, अंकित कुमार मौर्य आदि उपस्थित रहे ।