*पौष्टिक भोजन व ईलाज दवा कराने के पैसे नहीं रामचंदर प्रसाद*
*स्वयंसेवी संस्थाये व जनप्रतिनिधियो से मदद की दरकार*
*रिपोर्टर सिरजेश यादव*
कुशीनगर जनपद के रामकोला बिकास खण्ड के गांव सिधावे के टोला बसंतपुर निवासी रामचंदर प्रसाद उम्र 65बर्ष जो अनुसूचित जाति का है एक तरफ गरीबी और लाचारी से परेशानी में है दूसरे तरफ टीबी रोग से ग्रसित हो गया है कुपोषण व दवा इलाज के अभाव में बीमारी से ग्रसित है सरकार द्वारा चलाये गये निःक्षय योजना तथा षौष्टिक आहार हेतु 500रु पोषण भत्ता का लाभ दिये जाने का प्राबधान है जो इस दलित के लिये योजना फलाप साबित हो रही है दलित रामचंदर ने बताया कि पैसा के अभाव में शुद्ध भोजन व ईलाज नहीं हो पा रहा है रामचंदर के पास बेटे नहीं बेटियां है जो मजदूरी करके पिता का ईलाज प्राईबेट चिकित्सालय से कराती है इस गांव में सरकारी चिकित्सा बिभाग से कोई नहीं आयाहै जब कि घर घर निःक्षय योजना का सर्बे व जनजागरूता कराना है लेकिन कोई नहीं आया है बिगत माह में इस गांव के सूरज प्रसाद आदि अंय लोगो का भी मौत टीबी रोग से हुआ है तथा जांच हो तो इस गांव मरीजो की संख्या और है शासन प्रशासन से रामचंदर का ईलाज हेतु मांग है