Type Here to Get Search Results !

*आखिर प० चंपारण में कैसे खुलता है अवैध नर्सिंग होम ?* (कहीं सिविल सर्जन का संरक्षण तो प्राप्त नहीं ?)

_ठाकुर रमेश शर्मा-(मानवाधिकार एवं अपराध रिपोर्टर) रामनगर, प०चंपारण बिहार_ 

 _दिनांक-30-01-2023_ 


डीएम आवास से सौ कदम की दूरी पर चेकपोस्ट में संचालित अवैध नर्सिंग होम में शनिवार को नौतन के मुरलिया गांव निवासी बंगाली राम (48) की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम में बवाल शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने लोगों को शांत कराया। .

इधर, डॉक्टर व कर्मी नर्सिंग होम में ताला जड़कर फरार हो गये। घटना के बाद तीन सदस्यीय टीम ने डॉ. अविनाश गोलदार के बवासीर चिकित्सालय में छापेमारी की। सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र कुमार चौधरी

ने बताया कि मरीज की मौत की सूचना पर टीम ने डॉ. अविनाश के चेकपोस्ट व बेलबाग स्थित नर्सिंग होम पर छापेमारी की । चेकपोस्ट वाले अस्पताल में ताला जड़कर डॉक्टर और कर्मी फरार थे। वही बेलबाग स्थित ठिकानों पर दो दर्जन से ज्यादा ऑपरेशन किए हुए मरीज टीम को मिले हैं। 

    मरीजों को जेएमसीएच में शिफ्ट करने का आदेश दिया गया है। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में नर्सिंग होम को सील किया जाएगा तथा आरोपी डॉक्टर के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की जाएगी।

       सूत्रों के अनुसार नौतन के बंगाली राम का बवासीर का इलाज कराने आरोपी के नर्सिंग होम पहुंचे थे। बीते शुक्रवार को उनका ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के बाद उन्हें अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा। स्थिति गंभीर देख आरोपी डॉ अविनाश ने उन्हें रेफर कर दिया। शनिवार सुबह उनकी मौत एक निजी क्लीनिक में हो गई जिसपर परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा।

नरकटियागंज व आसपास के इलाकों में भी अवैध नर्सिंग होम में मौत का अंतहीन सिलसिला चल पड़ा है। इन अवैध नर्सिंग होम की बलि महिलाएं चढ़ रही हैं। बीते दो सप्ताह में ही एक जच्चा-बच्चा सहित पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें अधिकांश महिलाएं शामिल हैं।

शुक्रवार को कृषि बाजार रोड • स्थित अम्बेडकर सदन तुमकड़िया की शोभा देवी की मौत इलाज के दौरान हो गई। गुरुवार देर रात धूमनगर चौक स्थित अवैध नर्सिंग होम में पटखौली के सुकट पटेल की पत्नी अनिता देवी की मौत इलाज के दौरान हो गई। इससे पूर्व 13 जनवरी को मथुरा चौक स्थित गुप्ता अस्पताल में एक महिला की मौत हुयी थी। 21 जनवरी को निदान हास्पिटल में सहोदरा के लालकोठी के जच्चा- बच्चा की मौत हुयी।


 *मैट्रिक पास नहीं, बन गया 'डॉक्टर* अवैध नर्सिंग होम के आसपास के लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि अंबेडकर सेवा सदन का संचालक कथित डॉ.अशोक कुमार मैट्रिक पास नहीं है।वह पहले शहर के ही किसी डॉक्टर के यहां कंपाउंडर था। यहां से वह डॉक्टर का असिस्टेंट बन गया। उसके बाद खुद का अस्पताल खोल लिया और इलाज करने लगा। बिचौलिये के और

दलालों के सहारे इलाज कर लाखों रुपये बना लिए। महिला की मौत के बाद से झोलाछाप डॉक्टर फरार हैं। विगत दिनों रामनगर पुलिस अनुमंडल में  इन अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ छापेमारी तो हुई,रिश्वत लेकर रामनगर थाना कांड संख्या 415/22 में गिरफ्तारी नहीं करना, अब मुख्य आरोपी रामनगर डीएसपी ऑफिस के सामने होने के बाद भी अभी तक नहीं गिरफ्तार होना क्या अनेकों सवालों को जन्म नहीं दे रहा है ? क्या इसमें पुलिस की थू थू नहीं हो रही है ? इस पूरे प्रकरण में अगर तरिहुत परिक्षेत्र के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस सीघ्र संज्ञान नहीं लेते हैं तो डीजीपी बिहार को ही सीघ्र संज्ञान लेना होगा। क्योंकि आए दिन सरकार प ० चंपारण में छापे करा रही है,रिश्वत के बल पर गिरफ्तारी सुन्य है तो फिर धिधोरा किस बात का ? ऐसा प० चंपारण रामनगर के वरिष्ठ नेता अभिषेक राय ने अपने बयान में बताया साथ ही महान समाजसेवी भाई औरंगजेब भी कहते है कि सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों का महज यह ढकोसला है,छापा नहीं है। इन सभी अपराध के पीछे ब्यूरोक्रेट का ही हाथ है जो चंद रुपए के लिए किया जाता है।इस बात को नरेश राम ने अपने बयान में कह डाला।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.