बिहार/औरंगाबाद जिला के मदनपुर प्रखंड के शिवगंज में आज दिनांक 28 02 2023 को दिन शनिवार समय 1 बजे दिन में शिवगंज में राजद कार्यकर्ता के द्वारा भव्य स्वागत की गई जिसमे फूल माला गाजे बाजे के साथ राजद के वरिष्ठ नेता रामेश्वर कुमार रौशन एवम बलिंद्र यादव के द्वारा माननीय उप मुख्यमंत्री को दो किताब भेट किए क्रमश (भागो नही दुनिया को बदलो ) लेखक राहुल संकृत्यान दूसरा हिंद स्वराज (महात्मा गांधी) विशेष भेट दी गई।
एवम एक आवेदन दर्जनों ग्रामीण जनता के तरफ से दी गई जिसमे शिवगंज जीटी रोड से लालू सेतु भाया गैवाल बिगहा,घोड़ा डिहरी, रंगा बिगहा, बेलमा,बिसरामपुर,उतरी कोयल नहर तक सड़क की मांग की गई।जिसमे अमरेंद्र कुशवाहा ,सोनू मुखिया,बिरजू यादव,मनोज यादव,विपिन राम, दधपि पंचायत के पंचायत समिति आनंद शर्मा, लंबू यादव, रामाशीष राम पंचायत समिति घोड़ा डिहरी ,प्रशांत कुमार पंचम जी।
रिपोर्टर-पंकज कुमार