Type Here to Get Search Results !

*स्वास्थ मंत्री बिहार सरकार के साथ डीजीपी बिहार तथा मुख्य सचिव जब लेंगे संज्ञान ?*

 


 _ठाकुर रमेश शर्मा - रामनगर प ० चंपारण,मानवाधिकार एवं अपराध विशेष रिपोर्ट।_ 

 _दिनांक:-28-01-2023_ 


विगत दिनों रामनगर पुलिस अनुमंडल के रामनगर थाना क्षेत्र में इतना बड़ा गर्भाशय कांड हो गया जिसके आलोक में स्वास्थ विभाग ने रामनगर थाना कांड संख्या 415/2022 दर्ज तो कर लिया परंतु मोटी रकम,रिश्वत के बल पर अभियुक्तों को बेतिया जिला कोर्ट से अग्रिम

जमानत नहीं मिली जो सभी लोग हाई कोर्ट के सरण में है। रामनगर डीएसपी इसी महीने रिटायर हो रहे है,जिनके द्वारा अभी तक गिरफ्तारी नहीं करना हज़ारों सवालों को जन्म दे रही है।वहीं दूसरी तरफ रामनगर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अनंत राम की चुप्पी इस प्रकरण में बहुत बड़ा मुद्दा है। क्योंकि इनका भी आगे प्रोमोशन दिखाई दे रहा है। छोटे छोटे मामलों में रामनगर पुलिस तथा एसडीपीओ बैठकर रणनीती तैयार करते है परंतु रामनगर के इस गर्भाशय कांड में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी भी एक विशेष मुद्दा
बनकर रह गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता मधुकर राय ने अपने बयान में इन सभी मुद्दों को उठाते हुए सीघ्र गिरफ्तारी का मांग किया है,तभी मानवाधिकार का हनन रुकेगा एवं अपराधी अपराध करने से रुकेंगे। इंदिरा चौक और कोतवाली चौक के बीच गली में स्थित नीतू सर्जिकेयर में गर्भाशय निकालने का भी खेल चलता था। इसका खुलासा सीएस की ओर से गठित चार सदस्यीय टीम की रिपोर्ट से हुआ है। टीम में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश चंद्र, सीडीओ डॉ. त्रियुगी नारायण प्रसाद, डीवीडीओ डॉ. हरेंद्र राम व बेतिया पीएचसी की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनु प्रियदर्शनी पर शामिल हैं।
   टीम ने रिपोर्ट में बताया है कि वे लोग सोमवार दोपहर अस्पताल में जांच के लिए पहुंचे। चैंबर में बैठे संचालक प्रमोद कुमार ने खुद को डॉक्टर बताया। पूछताछ की कोशिश की गई तो उन्होंने कर्मियों से कह कर टीम को ऊपर के चैंबर में बैठा दिया। इधर, वे स्टाफ के साथ फरार हो गये। 
हॉल में लगी आईसीयू के बोर्ड वाले कमरे में टीम गई तो वहां स्टाफ मौजूद था। वह इक्लैंप शिया के एक मरीज के आईवी लाइन से रक्त निकाल रहा था व पानी बाहर गिरा था। कुछ मरीजों का गर्भाशय निकाला गया था। वहीं कुछ का सिजेरियन ऑपरेशन  किया गया था। वहां मौजूद मरीज के परिजनों ने टीम को बताया की ऑपरेशन डॉ. प्रमोद कुमार ने किया है।

 टीम जब दोबारा नीचे जांच करने गई तो सभी कमरों में ताला बंद था। मेजर ऑपरेशन के बावजूद किसी मरीज के पास पुर्जा नहीं मिला। कोई भी बोनाफाइड डॉक्टर नहीं था। जबकि क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत इस तरह के नर्सिंग होम में एक सर्जन, गायनोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिक व पोस्ट ऑपरेटिव देखने के लिए डॉक्टर जरूरी है। टीम ने अस्पताल का रजिस्ट्रेशन रद्द कर संचालक पर एफआईआर का प्रस्ताव रिपोर्ट में दिया है।

इसलिए नहीं होता है मैनाटड में छापा क्योंकि उस क्षेत्र में सरकारी महकमे में ऐसे सतिर है को सिविल सर्जन बेतिया के नाम पर अवैध वसूली करके खुद खा जाते है।तथा सिविल सर्जन से का देते है कि उस क्षेत्र में सब कुछ ठीक ठाक है। परंतु विगत दिनों रामनगर के घटना के बाद C.S बेतिया को सब कुछ पता लग गया है। सिघ्र ही S.D.M नरकटियागंज तथा एसडीपीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में बड़ी कर्यवाई होने की संभावना है।




सरकार चाहे किसी पार्टी की हो,भ्रष्टाचार निरोध महज एक खानापूर्ति है,जिसे कागजी प्रक्रिया भी कह सकते हैं। समस्तीपुर में वर्ष 2013 में गर्भाशय कांड हुआ था,कुछ लालची डॉक्टरों ने चंद रुपयों की लालच में नीरीह गरीब महिलाओ का गर्भाशय निकाल दिया था। उस समय महान जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने हेल्थ इंश्योरेंस नियम के तहत राष्ट्रीय बीमा योजना बिंदु पर जांच कर 316 महिलाओं का नाम सामने लाया था,जिसमें 17 निजी अस्पताल की संलिप्तता उजागर हुई थी। 


     भ्रष्ट नौकरशाहों के टालमटोल से लंबी जांच चली,अन्ततः प्राथमिकी दर्ज हुई। सुपरविशन उधोग के बैनर तले कुछ भ्रस्ट हाकिमों के कलम से उस प्रकरण संलिप्त कुछ अपराधी बरी हो गए।बचे हुए सलाखों के पीछे चले गए। 

      क्षणिक राहत पीड़ित परिवार को मिली थी। सर्व विदित हो कि कथित कड़क पुलिस अधीक्षक बगहा सैफुल हक्क ,जिन्होंने स्वविवेक से अपने पुलिस जिले में विगत वर्षों में अनेकों छापेमारी के साथ रामनगर हिंद सिनेमा रोड तथा सिधाव में भी छापेमारी किया था।कुछ उल्टा कुछ सीधा बाद में टॉय टॉय फिश ! परंतु केस अभी शायद चल रहा होगा।यानी अपना काम बनता तो भाड़ में जाए जनता ?

            उस समय लगा था कि शायद देखा-देखी बगहा पुलिस जिले की तरह हमारे पश्चिमी चंपारण में किसी भी गरीब का गर्भाशय नहीं निकाला जाएगा। परंतु पुनः 23-08-2022 को रामनगर P.H.C के प्रभारी C.M.O डॉ चंद्रभूषण के नेतृत्व में तत्कालीन S.D.M दीपक मिश्रा के आदेश के आलोक में अवैध रूप से संचालित प्रमुख रूप से डीएसपी ऑफिस के सामने अमन हॉस्पिटल नारायणपुर रोड,दुर्गा नगर में संजीवनी,शिवांगी एवं सर्वजीत नर्सिंग होम पर छापा करके बहुत बड़ी कार्रवाई की गई है जिसके आलोक में रामनगर थाना का संख्या 415/2022 दिनांक 23-08-2022 को दर्ज है। इसमें अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है,अनुसंधान जारी है। इस प्रकरण में 04-11- 2022 को अग्रिम जमानत होनी थी जिसमें केस डायरी की मांग करते हुए अगली सुनवाई 19-11-2022 को होना है। इस हाईप्रोफाइल प्रकरण में पर्दे के पीछे कौन है,ये पता लगाना बहुत ही आवश्यक। पुलिस अनुसंधान के बाद ही कोर्ट में निर्णय होगा क्योंकि कोर्ट के साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अपनी निगाहें पैनी बनाकर मामले की सूक्ष्म बिन्दूओ पर अनुसंधान करेंगे तभी आम जनता निरीह महिलाओं को न्याय मिलेगी।

            मुजफ्फरपुर के सकरा की सुनीता देवी के किडनी प्रकरण,फिर रामनगर के दुर्गानगर में ओम साईं नर्सिंग होम जिसमें 11 मरीज में से 7 कम उम्र की लड़कियां रही है। ऐसे में जब S.D.M बगहा श्रीमती अनुपमा सिंह एक महिला है,इसलिए महिलाओ का उत्पीड़न समझ सकती हैं। अब इस सभी मामले का अनुसंधान चम्पारण रेंज D.I.G(बेतिया) प्रणव कुमार प्रवीण के स्तर पर जांच होगा तभी दूध का दूध और पानी का पानी होगा तथा अबैध क्लिनिक वाले पुनः पैर नही फैलाएंगे। जो बहुत बड़ा महिला उत्पीड़न है गर्भाशय कांड,कब बन्द होगा यह धंधा ??

उचित तो तब होगा जब यह अभियान छापो का बेतिया अनुमंडल,नरकटियागंज अनुमंडल में सीघ्र किया जाए तभी तत्कालीन S.D.M साहिला हीर तथा बगहा तत्कालीन S.D.M घनस्याम मिना ने जिसपर रोक लगाया था, वे बिना किसी बड़े अधिकारी के आदेश पर सीघ्र संचालित किए जा रहे है,वह सबसे बड़ा जांच का मुद्दा है।जिसपर पटना हेडक्वार्टर तक कि निगाह क्यो नही पड़ती ?

    

सर्व विदित है कि रामनगर थाना केस नंबर 415/2022 में अमन क्लीनिक सहित अनेकों निजी अस्पतालों पर छापे हुए थे जो  बेतिया जिला जज के कोर्ट में disposed हो चुका है।अब तो इन अभियुक्तों में पटना हाई कोर्ट का ही सरण लेना होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.