Type Here to Get Search Results !

*नरकटियागंज में संगठन विस्तार पर जोर !*

 

_ठाकुर रमेश शर्मा- मानवाधिकार एवं अपराध रिपोर्टर_ 

 _रामनगर प ०चंपारण बिहार_

_दिनांक:-01-02-2023_


आज नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र के रखई पंचायत के सिसई गांव में संगठन समीक्षा बैठक लोजपा (रा) का आयोजन किया गया। पार्टी की विशेषताओं को जानता के बीच रखा लोगो की समस्याओं को जाना मेरे और मेरे पार्टी के द्वारा आश्वाशन दिया हमसे हो प्रयास हो

सकेगी हमलोग हर संभव मदद के लिए आप सभी के बीच है। संगठन के इन सभी कर्मियों द्वारा घूम घूमकर ग्रामीण क्षेत्रों में बैठक किया का रहा है जिससे पार्टी काफी मजबूत हो रही है। जिसमे मुख्य रूप से रामनगर से दीपेंद्र विक्रम शाह,निधि विक्रम शाह तथा मीडिया प्रभारी रमेश ठाकुर भी अपना योगदान दे रहे है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.