*रिपोर्टर सिरजेश यादव*
लोकसभा में पत्रकारों के हित में आवाज उठाने और टोल टैक्स निःशुल्क करने की अपील
कसया, कुशीनगर।
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति (एबीपीएसएस) ने सांसद देवरिया डा0 रमापति राम त्रिपाठी को तीन सूत्रीय मांगों का पत्रक सौंपकर फाजिलनगर में एक प्रेस क्लब की मांग की है।
संगठन के जिलाध्यक्ष हृदया नन्द शर्मा के नेतृत्व में सांसद श्री त्रिपाठी को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्रा, विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, सांसद प्रतिनिधि देवरिया राधेश्याम पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख राजेश जायसवाल की मौजूदगी में दिए पत्रक में पत्रकारों ने फाजिलनगर में प्रेस क्लब की मांग किया। कहा कि पत्रकार जिसे लोकतंत्र का आईना कहा जाता है। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े लोगों के लिए खबरों का संकलन काफी कठिन कार्य होता है। ग्रामीण क्षेत्र में तो और भी जोखिम भरा होता है। जहां बिना सुबिधा और बिना मूल्य के पूरी ईमानदारी से पत्रकार देश, जनता व लोकतंत्र के हक में कार्य करता है। फाजिलनगर क्षेत्र बिहार प्रान्त और समीपवर्ती देवरिया जनपद से सटे है जो विधानसभा, ब्लाक, सीएचसी, शैक्षणिक और विभिन्न गतिविधियों का मूल केंद्र है। प्रेस क्लब भवन की सुबिधा फाजिलनगर में उपलब्ध कराया जाय। इसी क्रम में देश व प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग करते हुए अपील किया कि लोकसभा में पत्रकार हितों को लेकर आप द्वारा पहल हो। साथ ही जनपद में सभी पत्रकारों का टोल टैक्स निःशुल्क किया जाय। सांसद श्री त्रिपाठी ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग पर विचार किया जाएगा। इस दौरान क्षेत्रीय महामन्त्री विजय कुमार राव, मण्डल महामन्त्री असफाक अंसारी, अजय सिंह मण्डल सचिव , जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार राय, ज्ञानचंद गोंड़, जिला महामन्त्री विनोद तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, जिला संगठनमंत्री आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, श्याम बदन, अभय कुमार सिंह सहित प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार मौजूद रहे।