_ठाकुर रमेश शर्मा-रामनगर,प०चम्पारण(बिहार)_
एक के बाद दूसरा उसके बाद तीसरी घटना घट रही है।पुलिस व्यवस्था बगहा में फेल ऐसे हो रहा है हत्या का खेल एनएच 727 बगहा चौतरवा मुख्यमार्ग के मलपुरवा लोहे के पुल के नीचे तैरते हुए खंभे में फंसी मृत अज्ञात महिला की शव जांच में जुटी बगहा नगर की
पुलिस । महिला को बोरे भर कर रस्सी से बांधकर नदी में अपराधियों ने अपराध को अंजाम दिया है जिसकी शिनाख्त करने पुलिस जुटी हैं। वही सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को बाहर निकाल अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करने में जुटी है।
डीआईजी चम्पारण रेंज प्रणव कुमार प्रवीण चम्पारण रेंज ने बताया कि सीघ्र ही मुख्य आरोपी तक पुलिस पहुँचेगी।