Type Here to Get Search Results !

*सियार को बचाने में कार हुआ असंतुलित !*

 


*(कार सवार हुए बुरी तरह जख्मी)*


26/10/2022

 _ठाकुर रमेश शर्मा_ 

 _रामनगर प०चम्पारण (बिहार)_ 


 रामनगर नरकटियागंज मुख्य मार्ग तौलाहा रेलवे गेट नं०-26(C) से पश्चिम बभनौली पुराना चिमनी के सामने धोकराहां निवासी छोटेलाल शर्मा जो हरिद्वार शर्मा के पुत्र हैं।छोटेलाल शर्मा के पुत्र मंजीत कुमार शर्मा दिनांक-26-10-2022 बुधवार को सियार को बचाने के चक्कर मे बुरी तरह सड़क दुर्घटना में घायल हो गया।पारिवारिक सदस्य छोटेलाल शर्मा(पिता)के सहयोग से रामनगर पहुंचाया गया,जहां से डाक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए तत्काल गोरखपुर रेफर कर दिया।

क्योंकि रामनगर अस्पताल का दर्जा नही पाया है।

 स्वास्थ्य मंत्री श्री चंद्रमोहन राय (बिहार सरकार) के गृह क्षेत्र होते हुए आज़ादी के बाद से आज तक   बीमारों को महज रेफर किया जाता है। मारपीट में घायल जनता के लिए केवल इंजुरी का साधन है।यहां पदस्थापित लोग अपनी दुकान चलाने में अक्सर मशगूल रहते हैं।अस्पताल के इर्द-गिर्द प्रतिदिन दलाल स्वच्छंद विचरण करते नजर आ ही जाते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.