*रिपोर्टर सिरजेश यादव*
कुश्ती भारत की प्राचीन बिधा: अमित मालवीय
विश्व में भारत की कुश्ती कला सर्वश्रेष्ठ है: विजय बहादुर राय
कसया, कुशीनगर।
गांधी जयंती के अवसर पर कसया विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम धुरिया में आयोजित विशाल दंगल में पहलवानों ने शानदार कुश्ती कला प्रदर्शन किया।
आयोजित विशाल दंगल में मुख्यअतिथि विधायक प्रतिनिधि अमित मालवीय, भृगु श्रीवास्तव, ग्रामप्रधान मोहनलाल गुप्ता, ग्रामप्रधान राजेश कुमार शर्मा, सिद्धार्थ शंकर राय, विश्व विजय राय आदि अतिथियों ने अखाड़े का पूजन किया और पहलवानों का हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ कराया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि ने अमित मालवीय ने कहा कि कुश्ती भारत की प्राचीन बिधा है। ऐसे आयोजनों से प्रतिभाओं को उभारने का मौका मिलता है। शुरुआत में झांसी के पहलवान अनिल ने नेपाल के पहलवान उपेंद्र थापा को आसमान दिखाया। अयोध्या के पहलवान ने मुजफ्फरनगर के पहलवान मोनू को कड़े मुकाबले में पराजित किया। इसके अलावा गाजीपुर के पंकज व कानपुर के संजय, पकहा के विशाल व नौतन हथियागढ़ के अभिषेक, देवरिया के हरिकेश व सुकरौली के मोहित, देवरिया के पंकज यादव व राहुल यादव, मठिया के करन व पकहा के महफूज, मेरठ के गौरव व नन्दनी नगर के भगवान के बीच दंगल मुकाबला बहुत ही रोचक रहा। अतिथियों ने विजयी पहलवानों को पुरस्कृत किया। आयोजक ग्रामप्रधान विजय बहादुर राय ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व में भारत की कुश्ती कला सर्वश्रेष्ठ है। अलाउद्दीन ने रेफरी व कोच की भूमिका में संतोष कुमार व उद्घोषक अशोक कुमार यादव रहे। आयोजन में चंद्रिका यादव, रामदेव, टुनटुन यादव, रविन्द्र सिंह, नगेन्द्र यादव, शंकर राय, होरिल राय, वकील यादव, बसंत लाल, जयंत्री राय, बीडीसी संजय गोंड़, अशोक, नर्वदेश्वर राय, अनिल राय, हारून, मार्कण्डेय तिवारी ने व्यवस्था संभाली।