_रमेश ठाकुर रामनगर प०चम्पारण_ 30/09/2022
बिहार राज्य के पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत बगहा अनुमंडलीय अस्पताल इन दिनों भ्रष्टाचार का अड्डा बनता जा रहा है।मामला तब उजागर हुआ जब और असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी प० चंपारण बेतिया के ज्ञापांक-1842 दिनांक 29/09/2022 का अवलोकन किया गया।
यह पत्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रा०स्वा०केंद्र बगहा-1 को बी०सी०एम० के प्रभार के संबंध में श्री फिरोज अंसारी महासचिव तिरहुत ज़ोन (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ),बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पत्रांक- 347-26-09-2022 के आलोक में उनके द्वारा सूचित किया गया है कि आपके द्वारा बी०सी०एम० का प्रभार श्री रंजन कुमार (डाटा ऑपरेटर),उर्मिला को सौंपा गया है। अतः निर्देशित किया जाता है कि पत्र प्राप्ति के साथ ही बी०सी०एम० का प्रभार किसी अन्य योग्य एवं सक्षम कर्मी को सौंपते हुए इसकी सूचना 2 दिन के अंदर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
अब सवाल उठता है है कि ऐसी किस परिस्थिति में अयोग्य एवं अक्षम व्यक्ति को प्रभार क्यों दी गयी?जो सी०एस० ने अपने पत्र में योग्य एवं सक्षम व्यक्ति का जिक्र किया है।आखिर बगहा अस्पताल में यह खेल कब तक चलेगा?जो किसी एन०जी०ओ० कर्मियों को इतना बड़ा काम क्यों सौंपा जाता है,जो भ्रष्टाचार में संलिप्त होकर कार्य करते हैं।
बगहा अस्पताल के आशा कर्मियों में इस बाबत काफी आक्रोश है कि ऐसे अयोग्य और अक्षम व्यक्ति के द्वारा हमारे साथ आर्थिक शोषण कराया जाता है जो न्याय संगत नहीं है।
अभी बेतिया जिला अधिकारी का जो दौरा हुआ था उसमें छोटे कर्मियों में काफी खुशी है।
बगहा अस्पताल इन दिनों में बहुरूपिये के चंगुल में जकड़ा हुआ है,जो भ्रष्टाचार का जड़ है। जिसमें शीघ्र कर सुधार की आवश्यकता है।सी०एस० महोदय को हमेशा संज्ञान लेना होगा तभी जन कल्याण होगा।