Type Here to Get Search Results !

*नलजल में इतनी बड़ी अनियमितता ?*

 


 *(मामला विभागीय लापरवाही का!)* 

 _रमेश शर्मा-रामनगर,प०चंपारण(बिहार)_ 

 _दिनांक:-02-09-2022_ 


मुख्यमंत्री बिहार सरकार सात निश्चय योजना के तहत सभी योजनाओं के साथ नल-जल योजना भी लागू किया जो अब  फ्लॉप के कगार पर है। कहीं नल का टूटने, कहीं टंकी फूटने , कहीं मोटर चोरी,कई बिजली कनेक्शन का अभाव, कार्य क्रियान्वयन में घोर गुणवत्ता का अभाव,कहीं पंचायत स्तरीय समिति के द्वारा अनदेखी।


इतना ही नहीं जहां लोक स्वास्थ्य अभि


यंत्रण विभाग(PHED) मंत्रालय के आदेश पर वृहद पैमाने पर कार्य हुआ है। वहां संवेदक की लापरवाही की वजह से आजकल पानी सुचारु रुप से संचालित नहीं हो रहा है। संवेदक द्वारा मेंटेनेंस स्टाफ रख तो दिया गया है लेकिन उनका तय मानोदय नही देना या मजदूरी नहीं देने से स्टाफ वर्कर कार्य पर टिकते ही नहीं है। जिसके वजह से महीने में 20 दिन भी पानी चल नहीं पाता है। उसी गुणवत्ता अभावग्रस्त में है भूतपूर्व मुख्यमंत्री केदार पांडे जी के पंचायत के साथ उनका गांव तौलाहाँ।

यहां आजकल नल में पानी नहीं आ रहा है। इस नवरात्र में हर जगह पानी की काफी आवश्यकता होती है। संवेदक सुधांशु बेपरवाह है। नाही पत्रकारों के सेल फोन उठाते हैं। सुनने में आया है इनका पकड़ ऊपर तक है।


सर्व विदित है कि वर्षों पूर्व बिहार सरकार के विभागीय मंत्री प्रेम कुमार द्वारा इसका शिलान्यास करके कार्य योजना बनाया गया। पुनः तत्कालीन मंत्री अश्विनी चौबे कार्यस्थल पर आकर कार्य शुरू करवाया,जो जैसे तैसे कार्य पूरा किया गया।अब कार्यपालक अभियंता की अनदेखी रवैया के वजह से इस रामनगर- नरकटियागंज एवं गोरखपुर- नरकटियागंज रेल लाइन के कुछ ही दूरी पर अवस्थित पानी टंकी का हाल बेहाल है। हालांकि यहां पानी सुचारु जनता को मिलता रहे,इसके लिए मेंटेनेंस के नाम पर जो फण्ड मिलता है,उसे विभागीय अधिकारियों संवेदक की मिलीभगत से  उस राशि से उनके घर का मेंटेनेंस होता है एवं बंदरबांट होता है, जिसपर अधीक्षण अभियंता स्तर पर जांच कर कार्रवाई की आवश्यकता है, तभी सुधार होगा।

उक्त बातें ज०द०यू० के वरिष्ठ नेता (रामनगर विधानसभा) तौलाहाँ निवासी कमलेश यादव एवं राकेश यादव ने अपने बयान में बताया। उधर मेघवल मठिया पंचायत के मुखिया नूरैन अंसारी जो विगत दिनों अपराधीयो ने हमला किया था,आजकल पुर्ण रूप से ठीक हो गए है।उन्होंने भी नल-जल पर असंतोष जाहिर करते हुए कड़ाई से सुधार करने की बात कही।इतना ही नही नूरैन मुखिया ने पंचायत में हुए दिगर विकाशमात्मक कार्यो का भी विवरण जो प्रगति पर है, उसकी भी जानकारी हमारे वरिष्ट संवाददाता को देते हुए उप्लद्धियो को गिनाया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.