Type Here to Get Search Results !

*रामनगर सरकारी अस्पताल भी निजी क्लिनिक वालों के चंगुल में !*

 


 _रमेश_ _ठाकुर-रामनगर,प०चम्पारण_ 

 _दिनांक:-30-09-2022_

 ## सी०एस० को करना होगा औचक निरीक्षण##।


रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों कुछ खास दलालों से घिरते नजर आ रहा है।ज्यादा मामला प्रसव वार्डो का है। सामान्य प्रसव के मामले में कुछ खास सलाहकार कमीशन के चक्कर में नवजात शिशु के परिजनों को बरगला कर निजी क्लीनिको में बुलाकर ले जाते हैं। उन्हें शीशा वाले वातानुकूलित रूम में रखवा कर जरूरत से ज्यादा दवा खिलाकर,सुई देकर बच्चों की हालत गंभीर कर देते है।

        5 दिन-10 दिन का पैदा बच्चों को शिक्षा में रखवा कर माता-पिता को घर भेज देते हैं। बाद में यह बच्चे देखरेख के अभाव में मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं। इन छोटे डॉक्टरों का क्या है- जिसका मरता है उसका मरे, इनका क्या जाता है!

   अभी भी ऐसा ही एक मामला रामनगर विधानसभा क्षेत्र के गौनाहा प्रखंड में सुनने को मिला है। हमारे संवाददाता अनुसंधान करते हुए खोज में लगे हैं। पूरी जानकारी आने पर खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा जिससे ऐसे मामलों का पुनरावृत्ति आगे ना हो।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.