उत्तर प्रदेश/अमेठी जिले की ग्राम सभा बाबूपुर सरैया जगदीशपुर निवासी वसीउल्ला खान को भारतीय समाज सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल यादव जी के द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति होने से मुसाफिर खाना तहसील के पूर्व बीडीओ श्री चन्द्र भान तिवारी जी व डा.मलखान सिंह,मोफीद खान, रुखसार अहमद,पवन कुमार साहू एवं समस्त क्षेत्रवासियों ने खुशी का इजहार करते हुए बधाई दी।भारतीय समाज सेवा संस्था की ओर से वसी खान को उत्तर प्रदेश की जो अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।उस जिम्मेदारी को लेकर वसी खान ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में टीम का गठन करने हेतु भरपूर प्रयास करेंगे। भारतीय समाज सेवा संस्था सम्पूर्ण भारत में कार्यरत है। प्रदेश उपाध्यक्ष वसी खान ने कहा है कि भारतीय समाज सेवा संस्था का मुख्य उद्देश्य है कि समाज में दबे कुचले, असहाय, गरीब, पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करना व समाज कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाना है।