*उत्तर प्रदेश / गौरीगंज-अमेठी 8 अगस्त 2022,* समाज कल्याण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त प्रधानाध्यापक के साथ बैठक कर निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत छात्र छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन कराने तथा तत्पश्चात उनको विद्यालय द्वारा अग्रसारित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र पांडे ने बताया कि पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 2 जुलाई 2022 से 7 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना हेतु 8 जुलाई से 7 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि निर्धारित की गई है, अब तक उक्त दोनों योजनाओं में मात्र 381 छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने विद्यालय अंतर्गत जो भी छात्र पात्र हैं उनका शीघ्र अति शीघ्र ऑनलाइन आवेदन कराते हुए अग्रसारित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र छात्र उक्त योजना से वंचित ना रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा छात्रवृत्ति योजना को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है अतः इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी ने 13 से 15 अगस्त 2022 के मध्य आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सचिन यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।
* Written by vasi khan-amethi up.*