उत्तर प्रदेश/अमेठी 08 अगस्त 2022,* आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर जन जागरूकता हेतु सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा भेजी गई एलईडी वीडियो वैन को जिलाधिकारी अमेठी श्री राकेश कुमार मिश्र ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि आजादी के इस अमृत महोत्सव अभियान के तहत 11 से 17 अगस्त 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह एवं 13 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर जनपद वासियों को जागरूक करने के लिए एलईडी वीडियो वैन को रवाना किया गया । यह एलईडी वीडियो वैन जनपद के विभिन्न कस्बों, बाजारों, प्रमुख चौराहों, तहसीलों, विकास खंडो, ग्राम पंचायतों व अन्य प्रमुख स्थलों पर जाकर वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक करेगी। अपर जिला सूचना अधिकारी शिवदर्शन यादव ने बताया कि यह एलईडी वैन जनपद में 15 दिनों के लिए भेजी गई है।
Written by vasi khan-amethi up.