उत्तर प्रदेश/गौरीगंज- अमेठी जिले में अपराध एंव अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 08.08.2022 को उ0नि0 अभिनेष कुमार थाना संग्रमपुर मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु तथा वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त सूर्य सेन उर्फ कूक्कू पुत्र शिवराम नि0 सरैया थाना पीपरपुर जनपद अमेठी को बलीपुर मोड़ के पास से समय करीब 10:35 बजे दिन में गिरफ्तार किया। एक अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर भाग गया । मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस संख्या यूपी 30 एस 8869 के कागज मांगने पर दिखा न सका । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने भागने वाले अभियुक्त का नाम विकास कुमार उर्फ सूरज पुत्र स्व0 रामहेत नि0 सरैया थाना पीपरपुर जनपद अमेठी बताया तथा यह भी बताय़ा कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है जिसे हम दोनो ने मिलकर हरदोई से चुराई थी। पकड़े जाने की डर से हम लोग मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट बदलकर चला रहे थे । थाना संग्रामपुर द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही मु0अ0सं0 168/22 धारा 41,411,413,419,420,467,468,471 भादवि के तहत की गई।
*written by-vasi khan-amethi-up.*