उत्तर प्रदेश/ जगदीशपुर-अमेठी :- फ़ास्ट न्यूज इंडिया लाइव के संपादक/पत्रकार मि. अजहरुद्दीन अंसारी की ओर उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद से जगदीशपुर निवासी पत्रकार वसी खान को उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए और निष्पक्ष पत्रकारिता करने हेतु प्रशस्ति-पत्र दिया गया। प्रशश्ति पत्र पाकर पत्रकार सिर्जेश यादव व वसी खान काफी उत्साहित हुए। फ़ास्ट न्यूज इंडिया लाइव के सभी पत्रकारों ने सिर्जेश यादव व वसी खान को बधाई दी। वसी खान ने भी फास्ट न्यूज इंडिया लाइव के सभी पत्रकार साथियों धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया। तो वहीं फास्ट न्यूज इंडिया लाइव के संपादक/पत्रकार मि. अजहरुद्दीन अंसारी ने कहा है कि जो भी हमारे पत्रकार साथी हैं जो सच्चाई और ईमानदारी से निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले हैं,उन सभी पत्रकारो को हम सम्मानित करेंगे।
*written by/vasi khan-amethi up.*