Type Here to Get Search Results !

*अमेठी जनपद के 146 अमृत सरोवर पर होगा ध्वजारोहण:-सीडीओ*

 


 अमेठी/उत्तर प्रदेश/गौरीगंज:- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत अमेठी जिले में 146 अमृत सरोवर का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें विकासखंड अमेठी में 15 बहादुरपुर में भादर में 15 भेटुवा में 15 गौरीगंज में 13 जगदीशपुर में 18 जामो में 13 मुसाफिरखाना 15 संग्रामपुर 5 शाहगढ़ 6 शुकुल बाजार 12 सिंहपुर 6 तिलोई मे 7 अमृत सरोवर का निर्माण हो रहा है।जिस पर दिनांक 15 अगस्त को भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया जाना है। कार्यक्रम के दृष्टिगत डॉ अंकुर लाठर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा उपायुक्त श्रम एवं रोजगार अमेठी के साथ समस्त खंड विकास अधिकारियों अथवा कार्यक्रम अधिकारियों की समय-समय पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की जा रही है, तथा एक-एक अमृत सरोवर का जायजा लिया जा रहा है। साथ ही दिनांक 8 अगस्त 2022 को मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण भी  किया जा रहा है। विकासखंड बहादुरपुर की ग्राम पंचायत जमालपुर रामपुर में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का कल मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा निरीक्षण किया गया, और कमियों को अभिलंब पूर्ण कराने हेतु कार्यक्रम अधिकारी बहादुरपुर को निर्देशित किया गया व पंचायत भवन जमालपुर रामपुर का भी निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा किया गया एवं पंचायत भवन के परिसर में बेंच आदि की स्थापना हेतु विकास अधिकारी अमेठी द्वारा सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देश दिए गए, इसके अतिरिक्त देर शाम विकास अधिकारी अमेठी द्वारा समस्त खंड विकास अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई जिस पर उनके द्वारा एक-एक अमृत सरोवर के निर्धारित पैरामीटर पर प्रगति का जायजा लिया गया कतिपय विकास खंडों की प्रगति खराब पाए जाने पर उन्हें अंतिम चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि कार्यक्रम के पूर्व प्रत्येक दशा में अमृत सरोवर का कार्य मानक एवं गुणवत्ता के अनुसार पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। कुल 45 अमृत सरोवर पर कार्य पूर्ण  करा दिया गया है तथा शेष अमृत सरोवर पर कार्य प्रगति पर है। 

           मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा प्रत्येक विकास खंडों में कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु 11 नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं, जिसमें विकासखंड अमेठी में जिला समाज कल्याण अधिकारी विकासखंड भेटुवा में जिला कृषि अधिकारी विकासखंड भादर में जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी विकास संग्रामपुर में उप कृषि निदेशक विकासखंड गौरीगंज में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विकासखंड शाहगढ़ में जिला विद्यालय निरीक्षक विकासखंड जामो में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड विकास खंड मुसाफिरखाना में जिला कार्यक्रम अधिकारी विकासखंड जगदीशपुर में अधिशासी अभियंता जल निगम विकासखंड शुकुल बाजार में जिला युवा कल्याण अधिकारी विकासखंड तिलोई में डीपीओ प्रोवेशन विकासखंड सिंहपुर में  विकासखंड बहादुरपुर में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं अमेठी तहसील हेतु जिला विकास अधिकारी गौरीगंज तहसील हेतु परियोजना निदेशक डीआरडीए मुसाफिरखाना तहसील हेतु उपायुक्त श्रम एवं रोजगार तिलोई तहसील हेतु उपायुक्त स्वत: रोजगार को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है। नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कार्यक्रम संपन्न होने के पूर्व निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के अनुसार अमृत सरोवर का कार्य युद्ध स्तर पर पूर्ण करा कर 15 अगस्त को उस पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण कराना सुनिश्चित करें । दिनांक 8 अगस्त 2022 को अपर मुख्य सचिव महोदय ग्राम विकास द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से  निर्देश दिया गया है कि सभी अमृत सरोवर जो पूर्ण हो गए हैं एवं जो निर्माणाधीन है, सभी पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया जाना है। अमेठी द्वारा समस्त खंड विकास अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।                           *Written by- vasi khan-amethi up.*

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.