कुशीनगर पडरौना . सावन के दूसरे शुक्रवार पर जिले के शिवालयों में कई आयोजन किए गए। इसके तहत शिवालयों मेें सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। मंदिरों में आकर्षक सजावट की गई। सुबह से ही कई गांवों में कावड़ यात्रा निकाली गई। जो शिवालयों तक पहुंची। जहां भोलेनाथ का अभिषेक किया गया। सुबह से हो ही रिमझिम बारिश में काफी उत्साह रहा। कावड़ यात्रा पर बारिश ने भी अभिषेक किया। शाम को बाबा सिद्धनाथ मंदिर की शाही सवारी निकाली गई। सावन के दूसरे शुक्रवार को सिद्धनाथ बाबा महादेव मंदिर पर भक्तों की अच्छी खासी भीड़ रही। यहां पूजा की और अभिषेक किए गए। वहीं दूसरी ओर कावडय़ात्राओं में डीजे पर लोगों ने डांस भी किया कहा कि एक तरफ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कावडय़ात्रियों पर फूल बरसाए जा रहे है।
पडरौना . सावन के दूसरे शुक्रवार कुशीनगर पडरौना के ग्राम सरया गांव से कावड़ यात्रा निकाली गई। जो क्षेत्र के प्रसिद्ध सिद्धनाथ बाबा के मंदिर से शुरू हुई। जो विभिन्न मार्गों से होते हुए ग्राम सरया गांव से बाबा सिद्धनाथ मंदिर तक पैदल यात्रा निकाली गई। कावड़ यात्रा पिछले 2 साल कोरोना की वजह से ही नहीं निकाल पाए थे। इस कारण ग्रामीणों में कावड़ यात्रा को लेकर काफी उत्साह देखा गया। कस्बे से काफी संख्या में श्रद्धालु कावड़ यात्रा में शामिल हुए। कस्बे से कांवडिय़ों ने नाचते गाते भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए सिद्धनाथ स्थान पहुंचे। जहां भगवान शिव का जलाभिषेक कर प्रसादी वितरित की गई। पडरौना .निकटवर्ती ग्राम सरया गांव से सिद्धनाथ बाबा तक शिव भक्तों ने कावड़ यात्रा निकाली। सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि ग्राम सराय से बाबा सिद्धनाथ मंदिर तक कावड़ यात्रा निकाली। जो बाबा सिद्धनाथ मंदिर में अभिषेक करवाकर कावड़ यात्रा को संपूर्ण कराया गया है,
श्री सिद्धनाथ बाबा मंदिर में कई गांवों से निकाली गई कावडय़ात्रा पहुंची। जहां भोलेनाथ का अभिषेक किया गया। उत्तर प्रदेश, कुशीनगर पडरौना क्षेत्र के ग्राम सरया से निकली कावड़ यात्रा सिधुआ मिश्रौली , सिधुआ बाजार , होकर श्री सिद्धनाथ बाबा तक पहुंची। जहां शैतान चौक मुख्य चोराहे युवा टीम के साथियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया
कार्यकर्ता में शामिल हुए
नीरज पांडे, मानव सिंह, देवेंद्र सिंह,
डब्लू पांडे, डीबी मिश्रा, और ग्राम सभा के सम्मानित लोग उपस्थित रहें