उत्तर प्रदेश- अमेठी /:- आल इंडिया शोशल एक्टिविटीज़ एंड एंटी करप्शन आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब डा.नौशाद सिद्दीकी साहब के निर्देशन में अमेठी जिले से राष्ट्रीय सचिव श्री चन्द्र भान तिवारी जी व वसीउल्ला खान के द्वारा अमेठी जिले से जावेद अहमद व मोहम्मद इदरीश को आल इंडिया शोशल एक्टिविटीज़ एवं एंटी करप्शन आर्गेनाइजेशन में नियुक्त किया गया है। अमेठी जिले से जावेद अहमद व मोहम्मद इदरीश की नियुक्ति पर उत्तर प्रदेश अमेठी
टीम की ओर से बधाई एवं मुबारकबाद दी गई,तो वहीं अमेठी जिले के गांव पूरे बहबल महोना के क्षेत्र वासियों में काफी खुशी का माहौल है। संगठन के प्रति जो जिम्मेदारी लोगों को सौंपी गई है उस जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करेंगे। संगठन के प्रति वसी खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी जिले में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए एवं संगठन का विस्तार करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। और समाज में दबे कुचले, गरीब, असहाय,मजबूर परेशान व्यक्तियों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे और ऐसे लोगों का साथ हमेशा देते रहेंगे।
written by_vasi khan-amethi,up.