Type Here to Get Search Results !

मंहगाई को लेकर आप कार्यकर्ताओ ने विरोध प्रदर्शन कर भाजपा सरकार को जमकर घेरा...

गौरीगंज, अमेठी।  देश में  बेतहाशा बढ़ती महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश का विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।

     आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहीं भाजपा की सरकार ने पिछले दिनों खाने-पीने सहित अन्य आवश्यक  वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर आटा, दाल, दूध, अस्पताल के कपड़े जैसे रोजमर्रा के खाद्य पदार्थों का मूल्य बढ़ाने का सिर्फ कार्य किया है। पहले से ही कमर तोड़ महंगाई की मार झेल रही आम जनता को मोदी  के इस दमन कारी फैसले ने हिलाकर रख दिया। डीजल, पेट्रोल, गैस के बढ़े हुए मूल्य से पहले से परेशान जनता को सरसों का तेल 250/- रुपये लीटर खरीदने पर मजबूर किया गया और अब बच्चों के दूध पर भी जीएसटी लगा दिया गया। क्या सरकार गरीबों, मजदूरों, किसानों, छोटे-मध्यम व्यापारियों के लिये कार्य कर रहीं है, जवाब मिलेगा नहीं, बल्कि सरकार पूंजीपतियों लिये कार्य करती दिख रही हैं। कार्पोरेट टैक्स (पूजीपतियों पर लगने वाला टैक्स) को घटाकर 30% से 22% कर दिय इस टैक्स को कम करने से 01 लाख 45 हजार करोड़ का घाटा देश को उठाना पड़ेगा।  चंद

पूंजीपतियों मित्रों के लिए मोदी सरकार ने ₹11 लाख करोड़ चंदा माफ कर दिया अडानी ने ₹2.5 लाख करोड़, विजय माल्या ने ₹10 हजार करोड़ ललित मोदी ने ₹2 हजार करोड़, नीरव मोदी ने ₹20 हजार करोड़, नितिन सरदेसाई ₹06 हजार करोड़ लेकर हिंदुस्तान छोड़कर भाग गए। आपका जो पैसा बैंको में था, उसे ये चंद लुटेरे डकार गए, बैंक खाली हो गया, खजाने खाली हो गये और मोदी जी खाली खजाने को भरने के लिये आमजन के प्रयोग की रोजमर्रा के वस्तुओं पर टैक्स लगाकर खजाना भरने के जुगत में हैं। आज डॉलर की कीमत 80 रुपये के बराबर हैं और इसका फायदा चंद पूँजीपति भ्रष्ट्राचारियों को पहुंचेगा, जिनका पैसा डॉलर के रूप में विदेशों में जमा हैं और आमजन को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी क्योंकि विदेशों से आयात सामान की लागत ज्यादा होंगी और महंगाई बढ़ती जायेंगी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी बढ़ती महंगाई पर चुप नहीं बैठेगी, इस कुव्यवस्था पर आवाज बुलंद करेंगी और गरीब विरोधी सरकार के खिलाफ संघर्ष और तेज करेगी। इस मौके पर  जिला अध्यक्ष शिव प्रसाद कश्यप, मीडिया प्रभारी आवेश हन्फी,जहीर अहमद मो० तसलीम कुरैशी, चन्द्रजीत यादव ,जिला प्रभारी अतुल सिंह हरिशंकर जयसवाल, धर्मेश मिश्रा, सीता पति, सूरज पाल सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.