Type Here to Get Search Results !

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन किया गया है।*

 


कुशीनगर : बुद्ध पूर्णिमा पर कुशीनगर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन किया गया है।

जिसका विज्ञप्ति जारी हुआ है जिसके अनुसार दोपहर 01 बजे से शाम 06 बजे तक 

1- गोरखपुर से गोपालगंज के तरफ जाने वाले वाहन हाटा, मथौली, कप्तानगंज, रामकोला, पड़रौना, तुर्कपट्टी, पटहेरिया होते हुए गोपालगंज को जाएंगे। 

2- गोपालगंज से गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन फाजिलनगर से बघौचघाट, पथरदेवा, कंचनपुर, बैतालपुर होते हुए गोरखपुर को जाएंगे।

3-कोई भी कॉमर्शियल वाहन/ट्रैक्टर-ट्रॉली देवरिया ओवरब्रिज के नीचे से कसया कस्बा की तरफ नही जाएगा। 

4- पडरौना से गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन रामकोला, कप्तानगंज, मथौली, हाटा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

5-पड़रौना की तरफ से हाईवे होकर गोपालगंज या गोरखपुर कि तरफ जाने वाले वाहनों का आवागमन समय 13:00 सs 18:00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ऐसे बड़े कॉमर्सियल वाहन रामकोला कप्तानगंज होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकते हैं।

नोट:- इस दौरान आकस्मिक वाहन एंबुलेंस और फायर सर्विस की गाड़ियों को नहीं रोका जाएगा। मंदिर परिसर में पार्किंग:

1- ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों/सी0ए0पी0एफ0 / पी0ए0सी0 एवं अन्य डयूटी कर्मचारियों के वाहन लीलावती स्टेडियम में पार्क होंगे।

2- प्रशासनिक अधिकारी/पुलिस के अधिकारी गण वाहन मैत्रेय हेलीपैड के सामने सड़क के एक किनारे पर पार्क होंगे। 3- जनप्रतिनिधिगण / महत्वपुर्ण महानुभाव के वाहन कमला गेस्ट हाउस के पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे।

4-बुध्दा पार्किंग स्थल, पथिक निवास पार्किंग स्थल एवं बिरला धर्माशाला पार्किंग स्थल पर पूर्व निर्धारित किये गये पार्किंग को एततद्वारा निरस्त किया जाता है। एयरपोर्ट परिसर हेतु पार्किंग:

1- ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों / सी0ए0पी0एफ0 / पी0ए0सी0 एवं अन्य डयूटी कर्मचारियों के वाहन मदारी पट्टी चौराहे के पास एयरपोर्ट बाउंड्री की तरफ जाने वाली खाली सड़क पर पार्क होंगे।

2- प्रशासनिक अधिकारी/पुलिस के अधिकारी गण के वाहन एयरपोर्ट पुलिस चौकी के पास निर्माणाधीन सड़क पर निर्धारित स्थल पर पार्क होंगे।

3- वी0वी0आई0पी0 / अधिकृत किये गए जनप्रतिनिधियों के वाहन एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा बनाये गए पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे।


न्यूज रिपोर्टर बाल कृष्ण यादव

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.