*रिपोर्टर सिरजेश यादव 8896076537*
16 /5/2022 कुशीनगर आगमन।
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भारी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच आगमन हुआ । मा0 प्रधानमंत्री भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से 9:27 बजे कुशीनगर एयरपोर्ट पहुचे, जहां उनका स्वागत माननीय जनप्रतिनिधिगणों भाजपा के वरिष्ठ नेता आर0 पी0 एन0 सिंह, माननीय सांसद कुशीनगर विजय दुबे, मा0 सांसद देवरिया रमापति राम त्रिपाठी, माननीय विधायक कुशीनगर पी0 एन0 पाठक, मा0 विधयक खड्डा
विवेकानंद पांडे, मा0 विधायक तमकुही राज असीम राय, मा0 विधायक पडरौना मनीष जायसवाल, माननीय विधायक हाटा मोहन वर्मा तथा अधिकारी गणों में मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान, ए0 डी0 जी0अखिल कुमार,आयुक्त गोरखपुर रवि कुमार एन0जी0 जिलाधिकारी कुशीनगर एस0 राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल, व अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया। अभिवादन पश्चात मा0 प्रधानमंत्री के द्वारा नेपाल के लुंबिनी हेतु 9:40 पर प्रस्थान किया गया।