भगवन्त यादव जी
देवरिया जनपद के सीमा क्षेत्र
बरहज में हजारों की संख्या में अहीर समाज के लोगों का बैठक यदुवंशी कल्यांण ट्रस्ट के बैनर तले सम्पन्न हुआ जिसमे अहीर रेजिमेंट सेना मे स्थापित करने की मांग की आवाज बुलंद की गयी तथा समाज मे दहेज प्रथा बेरोजगारी उच्च शिक्षा समाज के एकता और देश सेवा पर वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें, मुख्य रुप से आयोजक श्री अभी यादव ने अपने विचार व्यक्त किया और बोले कि
चाहे आजादी की लड़ाई हो या अन्य कोई लड़ाई हो, यादव समाज के लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और देश के लिए कुर्बानियां दी। विशेष मुख्य अतिथि यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तचन्द यादव ने कहा कि अगर देश मे किसी राजनीतिक दल या विशेष किसी राजनैतिक नेतागण का किसी प्रकार का विरोध नहीं है तो ऐसी स्थिती में भारत सरकार को सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन कर अपना श्रेय लेना चाहिये ताकि हम यादव समाज गर्वांन्वित होकर देश सेवा करते इस बैठक के बाद एक जुलूस निकाला गया जो पूरे बरहज बाजार में घुमाया गया तथा नारा लगाते हुये युवाओं में अति उत्साह देखने को मिला।
*रिपोर्टर सिरजेश यादव 8896076537*