लोकेशन- कसया कुशीनगर
*रिपोर्टर सिरजेश यादव 8896076537*
पत्रकार,व निहायत असहाय गरीब लोगों को पूर्ण रूप से सहयोग करूंगा - डा0 अजय कुमार गुप्ता।
कुशीनगर । जिले में भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली के निकट आर.एस.हास्पिटल मल्टी स्पेशलिटी मैटर्निटी सेन्टर N.H.28, कसया कुशीनगर में स्थित है। हास्पिटल के मालिक डाक्टर अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पिता जी के नाम पर ही हास्पिटल का नाम आर.एस. रखा गया है। और कुशीनगर जिले में जो किसी भी हास्पिटल में व्यवस्था नहीं है।जो मेरे वहां हास्पिटल में हर प्रकार की व्यवस्था है। समस्त बीमारियों का ईलाज व हर प्रकार का जांच उपलब्ध है। निम्न विभागों की सुविधा उपलब्ध है। जैसे- हड्डी रोग, मेडिसिन, स्त्री रोग,नाक,कान,गला,दांत एवं नेत्र रोग,मूत्र रोग,पेट व लीवर सर्जरी,
हदय रोग,सम्पूर्ण स्वास्थ्य परिक्षण ,मैक्सोफिशियल सर्जरी,
फिजियोथेरेपी,अल्ट्रासाउंड
ब्लड गैस एनालाइजर,
वो एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध है। जिसमें निम्न डाक्टर उपलब्ध है। डाक्टर अजय कुमार गुप्ता M.B.B.S., डाक्टर प्रिया गुप्ताB.D.S., डाक्टर पी.एल.गुप्ता M.D., डाक्टर आर.के.चत्रुवेदी M.D., डाक्टर शुभम यादवJUNIOR.Dr., डाक्टर रंजीत सिंह M.B.B.S.D.ORTHO., डाक्टर कमलेश चन्द्रा M.B.B.S, डाक्टर ईन्द्रजीत सिंह M.B.B.S., डाक्टर पी. सिंह M.B.B.S.M.S., डाक्टर गौरव अभिषेक M.S.ORTHO, हास्पिटल मैनेजमेंट- अभय कुमार
तथा विशेष रूप से भूतपूर्व सैनिक, पत्रकार,व निहायत असहाय गरीब लोगों को पूर्ण रूप से सहयोग करूंगा। और हास्पिटल के चारों तरफ लगभग 10 से 15 किलोमीटर की दूरी तक निःशुल्क सहयोग रहेगा। और गर्भवती महिलाओं को नार्मल डिलीवरी कराने का पूरी तरह से प्रयास किया जायेगा। तथा लड़की पैदा होने पर ईलाज के दौरान जो भी चार्ज होगा। हास्पिटल में डाक्टर व बच्ची के परिजनों के समक्ष डाक्टर के द्वारा बच्ची के नाम से बीमा करा दिया जाएगा। जिससे बच्ची के भविष्य में काम आ सके। उपस्थित रहे- मैनेजर- उपेन्द्र कनौजिया, सन्ध्या कुशवाहा, सपना गौतम,किरन कुशवाहा, अर्जुन कुमार, सिकन्दर मन्सूरी,आकाश सिंह,शकिल अंसारी, मीरा यादव,मन्जू मिश्रा, सपना यादव,अलका भारती, ज्योति सिंह, प्रियंका गौड़, सुनिता शर्मा, माधुरी सिंह,सबिना खातून, नूरी खातून,अंगुरी यादव,निशा यादव, खुशी शर्मा आदि समस्त ईस्टाप मौजूद रहे।