दावथ थाना क्षेत्र के कोआथ बंगला के समीप अनियंत्रित बाइक सवार ने पुल मे टक्कर मार दी
जिसमे घटनास्थल पर ही बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई।
पीएसआई पंकज कुमार पासवान के अनुसार थाना क्षेत्र के कोआथ व बभनौल पथ के डिलिया गांव के मुखिया राम की पुत्री के शादी की बरात आने वाली है
जिसमे शामिल होने के लिए सिकरौल थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव निवासी 42 बर्षीये कमलेश राम आये थे
कारणवश अपने एक मित्र के साथ डिलिया गांव से मलियाबाग की ओर जा रहे थे तभी अनियंत्रित होकर पुल मे टक्कर मार दी जिसमे उनके मित्र बाल बाल बच गये तथा कमलेश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई
घटना के बाद स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे मे ले लिया है खबर लिखे जाने तक पंचनामा तैयार किया जा रहा है