Type Here to Get Search Results !

लुटेरों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में चल रहा इलाज; छिनतई के दौरान घटना को दिया गया अंजाम


रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र के बिठवां पुल के समीप एनएच-120 पर लुटेरों ने सोमवार की देर शाम छिनतई के दौरान एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी युवक को ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने रेफर कर दिया है.


थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मानी गांव निवासी 28 वर्षीय विकेश शाह बिक्रमगंज में श्रृंगार का दुकान चलाते है, जो अपना दुकान बंद करके देर शाम में अपने ससुराल जा रहे थे. तभी रास्ते में बिठवां पुल के समीप बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उसे रोक लिया और बाइक छिनने लगे. युवक ने विरोध किया तो उसके पेट में गोली मार उसकी बाइक ले फरार हो गए.


गोली की आवाज सुन पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बिक्रमगंज के एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि अंधेरे का लाभ उठाते हुए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.