कसया, कुशीनगर।
कसया लेबर अडडा पर श्रमिको को मास्क वितरित किया गया और उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत श्रमिकों का योजनाए की जानकारी दी गया कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त कुशीनगर के अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया बीओसी कर्मचारी शशिशेखर मिश्र ने बताया कि पंजीकृत श्रमिको को पुत्री विवाह मातृत्व शिशु व बालिका मदद योजना आवास योजना
आदि योजना को प्राप्त कर सकते है पंजीयन सहज जन सेवा केंद्र से कर सकते है इस अवसर पर प्रधान सहायक प्रवीण श्रीवास्तव ने श्रमिको को अपील किये की अधिक से अधिक पंजीयन कराये व योजनाऐ के बारे में जानकारी दी गयी इस अवसर पर नवनीत पांडेय रसमेश्वर सिह अर्जुन सुमन्त आनंद रामबहल मुस्तफा शेषमणि पवन अन्नू सोमनाथ आदि उपस्थित थे
*रिपोर्टर सिरजेश यादव 8896076537*