दावथ
लोहिया बिचार मंच अपने सात सूत्री मांगों को लेकर शाहाबाद व मगध प्रमंडल मे जन जागरण अभियान चला रही है.इसी क्रम में मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न गांव व बाजारों में लोगों को अपनी मांगों से अवगत कराते हुए, हुए,कोआथ, मलियाबाग व दावथ में नुकड़ सभा आयोजित किया.मंच के संयोजक संजय सिंह ने नुकड़ सभा के माध्यम से कहा कि सरकार 15 जुन 1989 से स्वीकृत कदवन जलाशय का निर्माण कार्य शुरु करे,पुरे देश में समान शिक्षा निति लागु हो,गरीबों के लिए निःशुल्क चिकित्सा की व्यवस्था हो,कालेजियम सिस्टम बंद कर संविधान के अनुच्छेद 312 के तहत न्यायिक सेवा आयोग का गठन कर उच्च व सर्वोच्च न्यायालयों में जजों की नियुक्ति हो व करिया मुंडा समिति की अनुशंसा लागु करो,विधवा,दिव्यांग व बृद्धा पेंशन तीन हजार तथा शिक्षित बोरोजगारों को पांच हजार प्रति माह दिया जाय,निजिकरण बंद कर देश व प्रदेश में अधिक से अधिक शैक्षणिक संस्थान खोले व कल कारखाने लगाए,ताकि लोगों के लिए अच्छी शिक्षा व रोजगार की समुचित व्यवस्था हो सके.जनजागरण अभियान की शुरुआत 23 मार्च डा. राम मनोहर लोहिया की जयंति व शहीदे आजम भगत सिंह के शहादत दिवस को हुई थी ,जिसका समापन बाबा साहब डा. भीम राव अंंबेडक की जयंति 14 अप्रैल को पटना में बाबा साहब के प्रतिमा के पास पुरे दिन धरना के साथ किया जाएगा.मौके पर दिवाकर पटेल,रमेश सिंह,मुना सिंह,रधेश्याम पाल,संतोष यादव आदि उपस्थित थे.