कुशीनगर, खजुरिया गांव मे बैंक के कर्ज का पैसा जमा करने को लेकर दो भाईयों के बीच हुई मारपीट के दौरान पिता की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जा मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, एक महिला को हिरासत मे ले कर पुलिस फरार बेटे के खोजबीन मे जुट गई है।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव मे 65 वर्षीय रामकिशुन कुछ बर्ष पूर्व अपने बडे बेटे झून्ना के पुत्री का शादी हेतू बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड पर पैसा निकाला था,जिसका धीरे धीरे व्याज बढता चला गया,मंगलवार की सुबह बड़े लडके झून्ना व छोटे बेटा गुडडू प्रसाद के बीच बैंक के किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा जमा करने को लेकर गाली गलौज और मारपीट शूरु हो गया,दोपहर के समय पिता रामकिशुन की अचानक तबीयत खराब हो गई, छोटा लडका गुडडू उसे लेकर निजी अस्पताल नौरंगिया गया जहां चिकित्सक ने बताया की उसकी मृत्यु हो चुकी है,वह पिता के शव को घर लाकर फरार हो गया, उधर सूचना थाना अध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय को मिलते ही वह मयफोर्स के साथ गांव मे पहुच गए और शव को कब्जा मे लेकर पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, बडा भाई झून्ना अपने छोटे भाई पर पिता का मारपीटकर हत्या करने का आरोप लगा रहा है, पुलिस फरार गुडडू की पत्नि माया को हिरासत मे लेने के साथ गुड्डू के खोजबीन मे जुट गई है,मौके पर काफी संख्या मे पुलिस बल तैनात हो गई।इस सम्बंध मे थाना अध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय का कहना है कि दो भाईयो के बीच कुछ विवाद हुआ था,दोपहर के समय पिता की अचानक मृत्यु हो गई है, शव को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया गया है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाही की जाएगी।
*रिपोर्टर सिरजेश यादव 8896076537*