Type Here to Get Search Results !

कुशीनगर : पूर्व मंत्री व सपा नेता राधेश्याम सिंह ने प्रशासन द्वारा उनकी पुलिस सुरक्षा वापस लेने पर विरोध जताया है।



उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक पर लिखे बयान में कहा है कि मेरी हत्या हुई तो जिम्मेदार होगा जिला प्रशासन।।


माननीय मुख्यमंत्री जी,


कृपया अवगत हो,मेरे गाड़ी पर जब 1994,95 में कप्तान गंज थाने के सामने अपराधियों ने गोलियो की बौछार किया जिसमें मेरा ड्राइवर हरिवंश मारा गया तब मैं विधायक नही था तभी से 2022 तक मेरे पास सुरक्षा व्यवस्था हेतु गनर रहा है।चाहें जो सरकार रही है 2013 से 2017 तक बाई श्रेणी की सुरक्षा रही है।


पहली बार जिला प्रशासन ने मेरा सुरक्षा व्यवस्था वापस ले लिया है मुझे आशंका है कि कही मेरी हत्या की साजिश तो नही,यदि कोई बात हुई तो प्रशासन जिम्मेदार होगा।


साथ ही पूर्व मंत्री ने अपनी सुरक्षा के लिये कुशीनगर डीएम, एसपी सहित प्रमुख सचिव यूपी सरकार को पत्र लिखा है।


माननीय मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी,

कुशीनगर जिला प्रशासन ने आज अचानक मेरी सुरक्षा वापस ले लिया है,अगर मेरी हत्या हुई तो जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा।@yadavakhilesh@ChiefSecyUP@UPGovt @dgpup @UPGovt @Uppolice @DistrictMagist1 @kushinagarpol @samajwadiparty @myogioffice pic.twitter.com/g5yeL7iPBV


— राधेश्याम सिंह पूर्व मंत्री (@RadheshyaSingh) April 11, 2022

 


न्यूज रिपोर्टर बालकृष्ण यादव

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.