उत्तर प्रदेश/अमेठी जिले के जामो थाना अंतर्गत ग्राम सभा पूरे गनेश चौबे मजरे नदियावा में अभयदत्त चौबे पुत्र त्रिभुवन दत्त चौबे के यहां लगा बीसो वर्ष पुराना इंडिया मार्का हैंडपंप को जेसीबी मशीन से गांव के ही कुछ दबंगों ने उखड़वा दिया।मिली जानकारी के अनुसार शिकायत कर्ता अभयदत्त चौबे ने बताया कि मैं अपना इलाज कराने जिला अस्पताल गया था मेरी अनुपस्थिति में शाम को लगभग चार बजे दिनेश कुमार पुत्र त्रिभुवन चौबे जेसीबी मशीन लेकर आये और मेरे दरवाजे पर लगे सरकारी नल को उखाड़ दिया जब मेरी पत्नी व पुत्री मना करने लगी तो उनको गंदी गंदी गालियां देने लगे,जब मैं घर पहुंचा तो मुझे जानकारी मिली तब मैंने जामो कोतवाली में जाकर दबंगों ०१-दिनेश कुमार पुत्र त्रिभुवन चौबे ०२-दयावती पत्नी दिनेश कुमार ०३-राधेश्याम पुत्र शंकर पाण्डे व ०४-चऺकी पाण्डे पुत्र शंकर पाण्डे निवासी लालूपुर ढबिया जामो अमेठी के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की मांग की है।