Type Here to Get Search Results !

NCCHWO- नेशनल कैबिनेट द्वारा उत्तर प्रदेश में पुनः पदस्थापित किए गए जगदीशपुर अमेठी से वसीउल्ला खान...

 


       अमेठी/उत्तर प्रदेश:- नेशनल करप्शन कऺट्रोल & ह्यूमन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की नेशनल कैबिनेट के नेशनल चेयरमैन-मि.दीपक शर्मा जी-राष्ट्रिय प्रशासक- बिर्गेडियर मि.हरचरण सिंह जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदया-श्रीमती रेखा भूषण जी व प्रदेश अध्यक्ष महोदया-श्रीमती डा.शालिनी जी एवं उत्तर प्रदेश निदेशक डॉ.अनिल सिंह जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जगदीशपुर निवासी वसीउल्ला खान को पुनः प्रदेश संयुक्त सचिव का पदभार संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।तो वहीं अमेठी जिले के मुसाफिर खाना 


निवासी श्री चन्द्र भान तिवारी जी (पूर्व रिटायर्ड बीडिओ) को दुबारा प्रदेश सचिव का पदभार सौंप कर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए प्रदेश सचिव-चन्द्रभान तिवारी जी के साथ प्रदेश संयुक्त सचिव-वसीउल्ला खान अपनी मेहनत,लगन व इमानदारी के साथ उत्तर प्रदेश में संगठन के प्रति लोगों को जागरूक करने, संगठन का प्रचार प्रसार व संगठन का विस्तार एवं लोगों को संगठन से जुडने के लिए संघर्ष करते रहेगें। और समाज के प्रति समाज से कुरीतियां, भ्रष्टाचार पर नियंत्रण करने का प्रयास व शासकीय जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता के मध्य प्रचार प्रसार के साथ जरुरतमंदों की सहायता करते हुए और इस पुनीत कार्य हेतु समाज में अन्य सभी लोगों को प्रेरित करते रहेगें।

     written by-vasi khan-amethi-up..

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.