जनपद के कुशीनगर रामकोला थाना अंतर्गत गांव बेरिया में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर बड़े धूमधाम से गाजे बाजे के साथ जुलूस ग्राम प्रधान मनोज गौतम के अध्यक्षता में जुलूस निकालकर अनुसूचित ,पिछड़े समाज के लोगो को जगाने का कार्य किए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मिशन को गांव से लेकर जन जन तक पहुंचाने कि बात कहे ! नेतृत्व करता पूर्व छात्र नेता संतोष यादव एवं वार्ड नंबर 14 जिला पंचायत सदस्य बबलू सिद्दीकी ,पप्पू अंसारी, पूर्व क्षेत्र पंचायात सदस्य जलालुद्दीन अंसारी ,फारुख अली ,एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे
*रिपोर्टर सिरजेश यादव 8896076537*