(मुरारी कुमार,पश्चिम चंपारण)
पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज अनुमंडल के साठी अंतर्गत आने वाले शम्स टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सचिव जनाब इंजीनियरिंग ओबैदुर रहमान ने महाविद्यालय के सभागार में महाविद्यालय के स्टाफ, आस पास के गणमान्य व्यक्तियों, तथा शिक्षाविदों को इफ्तार की दावत दी। उन्होंने दुनिया मे अमन चैन तथा खुशहाली की दुआ की। श्री ओबैदुर रहमान ने बताया कि कटहरी साठी में बहुत जल्द नर्सिंग कॉलेज की स्थापना होने जा रही है।
इस मौके पर अबुल कलाम माइनॉरिटी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सचिव जनाब हफीजुर्रहमान, प्राचार्य अरुण कुमार श्रीवास्तव, मोतिउर रहमान, मोजिबुर रहमान, अखलाक़ुर रहमान सहित शम्स के प्राचार्य श्री अभय कुमार, नोबेल कुमार, कलाम आजाद, मोकिम, विवेक कुमार, जावेद अख्तर, नीतीश कुमार आदि उपस्थित रहे।