अभा पत्रकार सुरक्षा समिति ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर उठाये कदम
कुशीनगर।
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति (एबीपीएसएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कलवड़िया के निर्देश व प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह के सलाह पर प्रदेश में नए पदाधिकारियों की घोषणा प्रदेश के प्रभारी महासचिव अशोक छौंकर ने की।
प्रदेश व कुशीनगर प्रांतीय कैम्प कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में प्रांतीय महासचिव अशोक छौंकर ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि गोरखपुर व बस्ती मण्डल से वरिष्ठ पत्रकार बृज बिहारी त्रिपाठी, आगरा , मेरठ मण्डल से सुबाष यादव, अली गढ़ मण्डल से रूपेंद्र सिंह, कानपुर मण्डल से कविता तोमर, वाराणसी, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज से प्रशांत सिंह को कोऑर्डिनेटर बनाया गया। इसी के साथ अली गढ़ के पत्रकार रईस को प्रदेश का आईटी सेल प्रभारी बनाया गया है। अपने मनोनयन पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि वह सम्मानित पत्रकार साथियों के हक व अधिकार को लेकर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज तिवारी, आदित्य शाही, महेश मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष अजय मिश्रा, जिलाध्यक्ष कुशीनगर हृदया नन्द शर्मा, जिलाउपाध्यक्ष विजय कुमार राव, टुनटुन मिश्रा, जिलामंत्री विनोद तिवारी, मन्तोष जायसवाल, जिलामहासचिव ज्ञानचंद्र गोंड़, जिलाकोषाध्यक्ष असफाक अंसारी, तहसील अध्यक्ष गण सुधाकर उपाध्याय, एहतेशाम जाफर, एहतेशाम लारी, मुन्ना कुमार राय, सचिव पप्पू राजभर, अब्दुल मजीद, मनीष यादव, सतीश सिंह, सौरव मणि, जिला संगठन मंत्री आशुतोष श्रीवास्तव, व संदीप सिंह, डॉ फैजुल हक सिद्दीकी, पवन कुमार शर्मा, मनीष यादव, मोहम्मद असलम, पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, मोहन वर्मा, श्याम बदन, गयासुद्दीन, उमर फारूक, सगीर, जेपी सैनी, राकेश श्रीवास्तव, रवि त्रिपाठी, अनीश पाण्डेय, टीपू सुल्तान, उजैर, अजित कुमार भोलू, मोहन वर्मा, रवि कुमार सिंह, संतोष गोंड़, प्रमोद गोंड़ सहित एबीपीएसएस टीम ने बधाई दी है।
*रिपोर्टर सिरजेश यादव 8896076537*