हाटा,कुशीनगर। चिकित्सा सेवा ऐसी सेवा है,जिसमें आप सामान्य जन की पीड़ा से सीधे जुड़ते है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य की सभी सेवायें पहुँचनी चाहिये,ऐसी डबल इंजन की सरकार मंशा है। उक्त बातें स्थानीय सीएचसी परिसर में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले को बतैर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुये विधायक मोहन वर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी स्तर की लापरवाही दण्डनीय होगी। उन्होंने कहा कि समय समय पर सरकार द्वारा ऐसे मेले का आयोजन कर सभी जनमानस को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुये उनके बीमारियों के निःशुल्क जांच व इलाज के लिये विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उपलब्ध कराती है। विधायक द्वारा मेले में लगे सभी स्टालों का गहनता से निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये अपर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ ए एन ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य सहित स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं जैसे-संचारी रोग,टीबी रोग,एड्स रोग,परिवार नियोजन,कुष्ठ रोग आदि की सेवाओं उपलब्ध कराके जनमानस का इलाज हमारे चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पूरी तन्मयता के साथ किया जा रहा है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री विभ्राट चंद कौशिक ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। उहोने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिये बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर व माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों के प्रति प्रभरिचिकित्साधिकारी डॉ एल बी यादव द्वारा आभार ज्ञापित किया गया। संचालन धीरज राव व ब्रजेश उपाध्याय द्वारा किया गया। मेले में आये अतिथियों का स्वागत माल्यापर्ण व बैज लगाकर किया गया। सास्कृतिक कार्यक्रम लोक कलाकार धीरज राव व रामप्यारे भारती द्वारा प्रस्तुत किया गया।
मेले में कुल 1280 व्यक्तियों को पंजीकृत कर उनका इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा की गयी। इनमें 391 लोगों की पैथोलॉजी जांच की गयी,बलगम की जांच 5 व्यक्तियों की,एक्सरे 11 लोगों की,कुष्ठ रोग 5 लोगो की,दन्त रोग 30 व्यक्तियों की,नेत्र रोग 25 व्यक्तियों की,कोविड का टीका 40 लोगो को लगा,आरटीपीसीआर जाँच 113 व 117 लोगों की एंटीजेन जांच की गयी। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख स्टाल परिवार नियोजन,संचारी रोग,टीबी रोग,कुष्ठ रोग,लैब की जाँच, एड्स रोग,टेलीमेडिसिन,होमियोपैथी, आयुवेर्दिक के अलावा महिला कल्याण व बाल पुष्टाहार,खाघ एवं रसद,शहरी व ग्रामीण विकास,विकलांग कल्याण,आयुष विभाग,युवा कल्याण एवं खेल खुद ,फूड सेफ्टी आदि के स्टाल लगे हुये थे।मेले में नायब तहसीलदार सुनील सिंह, ईओ नगर पंचायत अजय कुमार सिंह,डॉ वी प्रसाद,डॉ अजय सिंह,डॉ सूर्यभान कुशवाहा सर्जन,डॉ प्रशांत मल्ल,डॉ सुनील निषाद,डॉ अमित कुमार,डॉ निधि उपाध्याय, डॉ विनीता कुशवाहा,डॉ एस पी राय,नीलमणि यादव,टीबी रोग से आशुतोष मिश्र,राजीव राय,राजकुमार चौधरी,सत्यप्रकाश रावत,विजयकृष्ण द्विवेदी,लाल साहब सिंह,सतीश सिंह,डॉ किरण कुमारी,अरविंद कुमार दुबे,देवेंद्र सिंह,नियाज अहमद,तेजप्रताप राव, अरविंद त्रिपाठी,विजय सिंह,किरण चौहान,सुनीता कुशवाहा,गबिष उपाध्याय, विजय प्रताप सिंह,शरतेन्दु शुक्ला,अमित श्रीवास्तव,श्रीप्रकाश मिश्र,विजय प्रकाश गुप्त,यशवंत चौहान,जयप्रकाश गुप्ता,मनीषा, नेहा,नीलम चौधरी,नीलम यादव,सुनीता यादव,प्रीति सिंह,सपना पाल, रेणु गुप्ता,प्रतिभा यादव,रंजीता,कामिनी विश्वकर्मा,प्रिया सिंह,संतोष कुमार,अजय यादव,मुनीम अहमद,धर्मेंद्र,भाजपा नेता उदयभान कुशवाहा,बबलू जसवाल,मुंशी सिंह,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव आदि उपस्थित रहे।
*रिपोर्टर सिरजेश यादव8896076537*