आगामी त्यौहरों के दृष्टिगत क्षेत्रा अधिकारी कसया द्वारा पुलिस बल के साथ थाना कसया क्षेत्रा अंतर्गत आम जन लोगो में सुरक्षा का माहौल बनाने के उद्देश्य से बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च एवं ड्रोन कैमरा द्वारा निगरानी करते हुए संदिग्ध व्यक्ति,वस्तु,वाहनों की चेकिंग की गई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी थाना व भीड़ भाड़ स्थानों पर एंटी रोमियो टीम गठित कर महिलाओं की सुरक्षा के लिए मुहिम चलाई जा रही है !
*रिपोर्टर सिरजेश यादव8896076537*