Type Here to Get Search Results !

*अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की जिला व तहसील इकाई भंग, जल्द नई कमेटियों की होगी घोषणा*

कुशीनगर में पूर्वांचल पत्रकार सम्मेलन को लेकर हुई चर्चा



अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की एक आवश्यक बैठक बिरला धर्मशाला में संपन्न हुई।जिसमें सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष कुशीनगर हृदया नन्द शर्मा ने जिला और सभी तहसील इकाइयों को भंग करने की घोषणा की।

अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि जनपद में होने वाले पूर्वांचल पत्रकार सम्मेलन की सफलता व संगठन की मजबूती पर चर्चा के बाद प्रदेश व मण्डल इकाई के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है। इकाइयों का पुनर्गठन एक सप्ताह बाद किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह ने कहा कि कुशीनगर में प्रस्तावित पूर्वांचल सम्मेलन पत्रकार सम्मेलन पत्रकार हित के लिए मील का पत्थर साबित होगा।उन्होंने कहा कि देश भर में पत्रकार हितों के लिए अखिल भारतीय सुरक्षा समिति संघर्ष कर रही है। संगठन पत्रकारों का एक परिवार है जो देश के 22 राज्यों में फैला है। मंडल अध्यक्ष गोरखपुर मंडल अजय मिश्रा ने कहा कि सभी जिलों में संगठन का पुनर्गठन होगा। जिला व तहसील के पदाधिकारी कार्यवाहक रूप में गठन प्रक्रिया तक सांगठनिक कार्य देखेंगे। गोरखपुर - बस्ती मंडल के कोऑर्डिनेटर बृज बिहारी त्रिपाठी ने कहा कि प्रस्तावित पूर्वांचल पत्रकार सम्मेलन में पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए जल्द ही खाका तैयार किया जाएगा। श्री त्रिपाठी ने जिलाध्यक्ष श्री शर्मा के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन में कर्तव्यनिष्ठ लोगों को आगे लाने और उन्हें संगठन में जिम्मेदारी दी जाए। इस दौरान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार राव और जिला कोषाध्यक्ष अशफाक अंसारी मौजूद रहे।


*रिपोर्टर सिरजेश यादव8896076537*

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.