*पश्चिम चंपारण(मुरारी कुमार):*
नरकटियागंज में प्रशासनिक कमी के कारण लोगों के जान का जाना कोई नई बात नही है। बर्मा चौक पर फिर एक लापरवाह ड्राइवर की करतुत सामने आई है। ड्राइवर की ओवर स्पीड ने एक मोटरसाइकिल सवार परिवार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से एक दो वर्षीय मासूम की मौत तो घटनास्थल पर ही हो गई। उसके बाद 15 वर्षीय किशोरी जरीना खातून की मौत इलाज के दौरान हो गई। बताया जाता है कि तेज़ रफ़्तार ट्रेक्टर ने 3 को कुचला, जिसमे एक की मौत घटनास्थल पर ही सर के ऊपर चक्का चढ़ने से हो गई। दूसरी जरीना खातून पिता रैसुल आज़म नौतनवा नरकटियागंज की मौत अस्पताल में इलाज़ के दौरान हो गई। तीसरे घायल के हाथ में काफी ज़ख्म आई हैं। परिवार ने बताया है कि नौतनवा से बेलवा-सिरिसिया जाने के दौरान शांति मिशन स्कूल और टीपी वर्मा कॉलेज जाने वाली तिराहा पर जाम के कारण वे लोग बाइक पर बैठे थे और बाइक खड़ी थी। इसी दौरान गन्ना लड़े दो ट्रेक्टर ट्रॉली तेज़ रफ़्तार में आये और पीछे से बाइक को ठोक दिया। मौका ए वारदात से चालक फरार हो गया, हालाकि पुलिस ने ट्रेक्टर को जप्त कर लिया है। नरकटियागंज अनुमण्डलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुनील कुमार ने बताया कि घायल जरीना को प्राथमिक उपचारोपरांत गंभीर अवस्था में पाए जाने के कारण जीएमसीएच बेतिया रेफर किया गया है।