*पश्चिम चंपारण(मुरारी कुमार):* पश्चिम चंपारण बेतिया में अपराध अभी भी व्याप्त लग रहा है। बेतिया में शाम ढ़लते ही रात में असामाजिक तत्व आजकल सक्रिय रह रहे हैं। आजकल रमना के तरफ जाने का रास्ता इसके लिए स्पॉट बन गया है। कल दिनांक 14/02/2020 के रात में मंजेश पटेल जो कि आनंद नगर के रहने वाले है वो रमना के रास्ते घर जा रहे थे, तभी पांच से छः की संख्या में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो ने उनपर चाकू और रॉड से हमला कर दिया। मंजेश पटेल बुरी तरह जख्मी हो गए। आककन के मोताबिक लग रहा है कि इस घटना को मोबाइल और कुछ पैसो के लिए अंजाम दिया गया होगा।
ऐसी घटनाएं समाज मे डर और खौफ़ की शबब बन गईं हैं। पुलिस व प्रशासन को इन सभी अपराधिक घटनाओं को रोकने एवम समाज मे शांति की व्यवस्था कायम करने में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।