अध्यक्ष राधाचरण डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर अनुसुचित जाति, जनजाति उत्थान सेवा समिति व प्रान्तीय उपाध्यक्ष रामजी प्रसाद बौद्ध उत्तर प्रदेश असंगठित कामगार कांग्रेस पार्टी ने जिला निर्वाचन अधिकारी जनपद कुशीनगर को ज्ञापन दे कर विधानसभा 335 रामकोला सुरक्षित से प्रत्याशी शम्भू चौधरी का नामांकन निरस्त करने का किया माँग वही नामांकन खारिज करने के माँग को लेकर मीडिया द्वारा दागे गए सवालों पर एडवोकेट ओमप्रकाश, रामजी प्रसाद बौद्ध ने बताया कि शम्भू चौधरी सामान्य जाति में आते हुए भी कूटरचित तरीके से अनुसूचित जाति प्रमाणपत्र जारी करा लिया गया है जब कि भारत मे जाति परिवर्तनीय नही होती इस आधार पर पूर्व में ही संभू चौधरी का प्रमाण पत्र खारिज हो चुका है
*फास्ट न्यूज इण्डिया लाइव से रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क करे*
*रिपोर्टर सिरजेश यादव 8896076537*