स्लग- खड्डा विधानसभा निर्दल प्रत्याशी विजय प्रताप कुशवाहा ने किया जनसंपर्क मांगा जीत का आशीर्वाद आप को बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के खड्डा विधानसभा 329 के निर्दल प्रत्याशी विजय प्रताप कुशवाहा ने अपने जीत को सुनिश्चित करने के लिए अपने दल बल के साथ क्षेत्र के दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा कर डोर टू डोर सम्पर्क कर प्रभावशाली ढंग से अपनी बात रख कर आशीर्वाद मांगा। क्षेत्र में जगह- जगह जनता आर्थिक रूप से सहयोग के साथ फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। विजय प्रताप कुशवाहा ने मिडिया के माध्यम से बताया कि आप सभी के बीच आया हूं। और सरकार बनने पर हमारा प्रथम कार्य शोषित, वंचित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक समाज के साथ- साथ सर्वसमाज के हक व अधिकारों के लिए कार्य करूंगा। खड्डा विधानसभा में गन्ना,गण्डक, गरीबी, विकास की योजनाओं से वंचित हैं। इसका मुख्य कारण है। यहां के जन प्रतिनिधियों ने सिर्फ अपने विषय में सोचा जनता के बीच इनकी समस्याओं को लेकर ईमानदारी से समय नहीं दिया। जिससे सड़कों का खस्ताहाल नये कल कारखानों का न लगना, बच्चों के खेल के लिए स्टेडियम, पार्क, मण्डी समिति का स्थायी समाधान, युवाओं का बेरोजगारी,आज बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है, व्यापार चौपट होना तमाम समस्याये मुंह फाड़े खड़ी है। पर उस पर किसी का ध्यान नहीं है। पिछले अनेकों बर्षो से जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है। अब उस गलती को दोहराना नहीं चाहती है। उस कमी को पूरा करने के लिए जनता ने हमें आश्वस्त कर मैदान में उतारा है।तो मैं भी वचन देने आया हूं।कि हमें आपका आशीर्वाद चाहिए आपके आशाओं एवं आकांक्षाओं पर खरा उतरूंगा।
*रिपोर्टर सिरजेश यादव 8896076537*