Type Here to Get Search Results !

*कालेज रोड तुर्कपटटी कुशीनगर का हाल बेहाल राहगीर की दे रही है। मौत का दावत।*

*रिपोर्टर  सिरजेश यादव*


काफी दिनों से इस रोड पर जलजमाव की समस्या एवं गड्डा रोड की समस्या से जूझ रहे राहगीर व विद्यालय के छात्र व वाहन चालकों को आये दिन मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। और दुकानदारों की दुकानदारी बंद चलने की कगार पर है। सड़क का ना ही मरम्मत कार्य हो रहा है। ना ही जल निकासी की व्यवस्था है।जो जिले में तुर्कपटटी गुप्त कालीन सूर्य मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। साथ ही तुर्कपट्टी चौराहे को विशेष रूप से महत्व देते हैं। इतना खराब सड़क होने के बाद भी जिम्मेदार ऊपर से नीचे तक चुप्पी साधे हुए हैं। इसी तरह रहा तो आये दिन समस्या उत्पन्न होती रहेगी। जिम्मेदारो को चाहिए कि समय से सड़क मार्ग मरम्मत कार्य कराकर राहगीरों के भला करे जिले का नाम रोशन करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.