*रिपोर्टर सिरजेश यादव*
कुशीनगर: रामकोला थाना के अंतर्गत ग्राम सभा रामपुर
हरपुर मठिया में मिला नीम के वृक्ष से झुलता हुआ शव सुबह जब लोगों ने देखा तो गांव में अफरातफरी मच गई किसी ने रामकोला थाना एसएचओ को सूचित किया ।मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गांव के लोगों के बिताने के अनुसार युवक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है नाम राहुल है रोजी रोटी के चक्कर में पश्चिम बंगाल से यहां आया हुआ था साहबगंज चौराहे पर खट्टर एडविल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है युवक उसी में काम करता था कंपनी के ठेकेदार का कहना था कि युवक 3/ 1/ 2022 को दिन में 4:00 बजे से लापता है । अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पता नहीं चल पाया है कि यह मृत्यु कैसे हुई है। अब प्रशासन को एक चुनौती है कि वास्तव में ये आत्म हत्या है या हत्या।
थाना अध्यक्ष दुर्गेश सिंह का कहना है कि इसमें जों भी दोषी पाए जायेगे उसको बख्शा नहीं जयेगा