अमेठी/उत्तर प्रदेश:- नेशनल करप्शन कऺट्रोल एवं ह्युमन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की राष्ट्रीय कमिटी व उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयुक्त सचिव-वसीउल्ला खान के द्वारा अमेठी जिले की तहसील तिलोई से नवीन कुमार को तहसील अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। नवीन कुमार को तिलोई तहसील का तहसील अध्यक्ष नियुक्त कर एक महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। नवीन कुमार को तिलोई तहसील का तहसील अध्यक्ष बनाए
जाने पर ncchwo की अमेठी टीम ने बधाई देते हुए उनका मनोबल बढ़ाते हुए आभार व्यक्त किया है। नवीन कुमार ने कहा है कि अपने लिए तो हर इंसान सब कुछ करता है,कभी कभी दूसरों के लिए भी कुछ न कुछ करना चाहिए।मुझे समाजसेवा करना है और हमारा यही प्रयास है कि हम उन गरीब, मजबूर, असहाय परेशान व्यक्तियों की हर संभव सहायता करते रहें।।
written by-vasi khan, amethi-u.p.