अमेठी /उत्तर प्रदेश:- विकासखंड जगदीशपुर के मुबारकपुर में भाजपा की जन विश्वास यात्रा के समापन पर जन सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि हमारी सरकार ने पांच साल में जो कहा उसे करके दिखाया। मुख्यमंत्री ने तिलोई के गोबरेगाव में बनने वाले राजकीय मेडिकल कालेज का मंच से बटन दबाकर शिलान्यास किया, तो तिलोई के रस्तामऊ में नव निर्मित २०० बेड वाले रेफरल हास्पिल का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री की जन सभा में भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हुई थी।
इस अवसर पर अमेठी सांसद व केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, जगदीशपुर विधानसभा से मंत्री सुरेश पासी, पूर्व विधायक तेजभान सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री-सुरेश कुमार खन्ना, कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती, राज्य मंत्री धर्म वीर भारती, जिले के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी एवं गरिमा सिंह, मयंकेश्वर शरण सिंह आदि के साथ साथ अमेठी जिले के डीएम, एसपी व सीडीओ के साथ कमिश्नर एम पी अग्रवाल भी मौजूद रहे।