उत्तर प्रदेश:- राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण सऺघ के नेशनल चेयरमैन-मि.दीपक शर्मा व राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदया-श्री मती रेखा भूषण जी, राष्ट्रीय सलाहकार- बिर्गेडियर मि.हरचरण सिंह जी एवं राष्ट्रीय मुख्य सचिव-मि.रणजीत सिंह जी के द्वारा चयनित किए गए मऊ जिले के डा.अनिल सिंह जी को उत्तर प्रदेश का डायरेक्टर बनाया गया है।मऊ जिले के डा.अनिल सिंह उत्तर प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष (मेडिकल सेल) के पद पर रहते हुए संगठन के प्रति ईमानदारी के साथ बहुत ही बेहतरीन कार्य
किया है।डा.अनिल जी के कार्यों को देखते हुए राष्ट्रीय कमिटी ने उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश का डायरेक्टर बनाकर डा.अनिल सिंह जी को बहुत ही महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी है।अब उत्तर प्रदेश की कमान पूर्ण रूप से मऊ जिले से घोसी के रहने वाले डायरेक्टर डा.अनिल सिंह संभालेंगे।डा.अनिल सिंह को प्रदेश का डायरेक्टर बनाए जाने पर प्रदेश संयुक्त सचिव-वसीउल्ला खान ने अपनी टीम के साथ बधाई देते हुए उनका मनोबल बढ़ाते हुए आभार प्रकट किया।। written by--vasi Khan-ncchwo,