अमेठी/उत्तर प्रदेश:-अमेठी जिले में चल रहे अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ अभियान में जगदीशपुर व जामो पुलिस की सऺयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक ०८-१२-२०२१ को सुबह लगभग पांच बजे के करीब पिकप वाहन पर सवार दो युवकों को जामो तिराहे पर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम-फूल सिंह कऺजड पुत्र नथ ई कऺजड निवासी गांधी नगर जगदीशपुर व दूसरे ने रिंकू पुत्र केशव राम निवासी भया पुरवा थाना भिनगा जनपद श्रावस्ती बताया।पकडे गये अभियुक्तों के पास पिकप वाहन यूपी ३६ टी -७२७८ में चोरी की २७ बैट्री बरामद की गई। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने दो अन्य साथियों का भी नाम बताया, राजेलाल बेड़ियां पुत्र लाल बाबू बेड़ियां निवासी चतुरीपुर मजरे मऊ थाना गौरीगंज व एक अज्ञात साथी । प्राप्त सूचना के अनुसार जानकारी मिली है कि ये लोग अमेठी व रायबरेली जिले में टावरों की बेट्री चोरी करते थे। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ जगदीशपुर व जामो पुलिस ने मुकदमा पऺजीकृत कर लिया है।